राजनीति: सुनवाई से हमें बहुत उम्मीदें थी, लेकिन पूरी नहीं हुई शेख बशीर

सुनवाई से हमें बहुत उम्मीदें थी, लेकिन पूरी नहीं हुई  शेख बशीर
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर हुई सुनवाई पर टिप्पणी की।

श्रीनगर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर हुई सुनवाई पर टिप्पणी की।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमें इस सुनवाई को लेकर बहुत उम्मीदें थी। लेकिन, हमें अफसोस है कि अभी तक हमारी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई हैं। अब कोर्ट ने केंद्र सरकार को आठ हफ्ते के भीतर याचिका के संबंध में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मुझे लगता है कि पूर्ण राज्य का दर्जा देने की जब मांग उठ रही है, तो इसमें पहलगाम आतंकी हमले को जोड़ना किसी भी स्थिति में औचित्यपूर्ण नहीं रहेगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी इस तरह के हमले हुए हैं। ऐसी स्थिति में पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात उठ रही है, तो इन हमलों को बीच में नहीं लाना चाहिए। इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद ही यह मांग उठी थी कि इस केंद्र शासित प्रदेश को अब पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाए। केंद्र सरकार ने खुद इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था। उसी समय से यह मांग उठी है कि इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाए।

वहीं, छत्तीसगढ़ में सभी दरगाह पर झंडा लगाए जाने के संबंध में निर्देश दिए जाने पर शेख बशीर ने कहा कि यह सब क्या हो रहा है, पता नहीं। मुझे यह समझ नहीं आता है कि आखिर हमेशा मुसलमानों से ही क्यों देशभक्ति का प्रमाणपत्र मांगा जाता है? आप किसी को आदेश नहीं दे सकते हैं कि आपको तिरंगा लगाना होगा। यह हमारी श्रद्धा होनी चाहिए।

उन्होंने भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाले जाने के कदम का स्वागत किया और कहा कि आज की तारीख में भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है, जिसका हम स्वागत करते हैं। लेकिन, हमें यह नहीं भूल जाना चाहिए कि ये वही बीजेपी है, जो पहले तिरंगा यात्रा नहीं निकाला करती थी। आज यही भाजपा सरकार में है, तो तिरंगा यात्रा निकाल रही है और हम इसका स्वागत करते हैं। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है। भाजपा जिस तरह से अपने स्टाइल से किसी को भी देशभक्ति का, तो किसी को देश विरोधी होने का प्रमाणपत्र दे रही है, वो गलत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story