बॉलीवुड: 'परिणीति' में अपनी भूमिका पर शिल्पा सकलानी ने की खुलकर बात
मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। शो 'परिणीति' में शामिल हो चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी ने अपनी भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनकी एंट्री शो लिए एक बड़ा बदलाव है।
बिग बॉस-7 फेम शिल्पा ने कहा, ''मैं शो 'परिणीति' में अपने अद्भुत किरदार में जान फूंकने के लिए रोमांचित हूं। इसमें मैं एक उग्र और प्रभावी महिला अंबिका की भूमिका निभा रही हूं। वह एक सफल व्यवसायी है जो सम्मान अर्जित करती है। वह एक सच्ची ताकत है, जिसमें न्याय की अडिग भावना और उन लोगों की रक्षा करने का दृढ़ संकल्प है, जिन्हें वह योग्य समझती है।"
शिल्पा ने कहा, ''वह परिणीत (आंचल साहू) में एक आत्मीय भावना देखती है। वह एक ऐसी महिला हैं जो विश्वासघात से पीड़ित है। अंबिका का आना परिणीत के लिए एक गेम-चेंजर है। वह परिणीत की एक सलाहकार बन जाती है। वह उसे उसके सही स्थान को प्राप्त करने और उसके साथ गलत करने वालों को सजा दिलाने के लिए उसकी मदद करती है।''
यह शो एक लीप लेने वाला है और यह संजू (अंकुर वर्मा), परिणीत (आंचल साहू) और नीति (तन्वी डोगरा) की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमता है।
मौजूदा कहानी में चालाक नीति ने परिणीत को मारकर संजू के जीवन में अपनी जगह बनाई है। उसने बाजवा परिवार की मालकिन बनकर, संजू के परिवार के साथ घोर तिरस्कारपूर्ण व्यवहार करके सबसे बड़ा विश्वासघात किया है।''
इस बीच संजू परिणीत की कथित मौत और उसके शांतिपूर्ण जीवन में उथल-पुथल से निपटने के लिए संघर्ष करते हुए तबाह हो जाता है। धोखे और दिल टूटने के बीच, एक सहयोगी अंबिका उभरती है, जो एक व्यवसायी है।
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में गंगा साहिल विरानी और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में विधि की भूमिका के लिए जानी जाती है। वह रियलिटी शो नच बलिए-1 और बिग बॉस-7 में भी नजर आ चुकी है।
शो 'परिणीति' कलर्स पर प्रसारित होती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jun 2024 8:35 PM IST