टेलीविजन: टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा से लगता है शिल्पा शिंदे को डर

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे अब अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि वह कुछ अलग करना चाहती हैं, जिसमें कोई कंट्रोवर्सी न हो।
'भाभीजी घर पर हैं' में अपने किरदार के चलते लोकप्रियता हासिल करने वाली शिल्पा ने कहा, "मैं शो के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने वो सीजन देखा है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया और भले ही वह विनर न रहीं हो, लेकिन वो सीजन उनके नाम से ही जाना जाता है।''
शिल्पा ने आगे कहा, "मैं इस सीजन से कुछ अलग की उम्मीद कर रही हूं। भगवान से प्रार्थना है, कोई कंट्रोवर्सी न हो। मेरी रियल पर्सनालिटी हैं, इसमें कोई फिल्टर नहीं है। इसलिए मैं शो में उतनी ही रियल रहूंगी, जितनी अपनी लाइफ में हूं।''
शो के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं ठीक से खा रही हूं और अच्छी नींद ले रही हूं, क्योंकि हमें नहीं पता कि हमें वहां अच्छा खाना और सोने का समय मिलेगा या नहीं। साथ ही मेरा मानना है कि अगर आप दिमागी तौर पर मजबूत हैं तो आप कोई भी स्टंट कर सकते हैं। इसलिए मैं खुद को दिमागी तौर पर मजबूत बना रही हूं।''
शिल्पा ने आगे बताया कि उन्हें हर किसी से डर लगता है, लेकिन कृष्णा श्रॉफ की फिटनेस मुझे सच में डराती है।
शिल्पा ने कहा, "वह एक अच्छी कंटेस्टेंट हैं। स्टंट से ज्यादा मुझे प्रतिभागियों से डर लगता है।"
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जा रहे 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग इस साल रोमानिया में की जा रही है।
शिल्पा के अलावा अन्य कंटेस्टेंट में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, असीम रियाज, शालीन भनोट, करण वीर मेहरा, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं।
यह जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 6:02 PM IST