बॉलीवुड: बॉलीवुड अब साउथ फिल्मों से सीख रहा है नई कहानियां कहने का तरीका शिशिर शर्मा

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता शिशिर शर्मा जल्द ही फिल्म 'रसा' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बीच नई कहानियां कहने के तरीकों को लेकर अपनी राय साझा की।
आईएएनएस से बात करते हुए शिशिर शर्मा ने कहा, ''दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, जैसे तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्में, कहानी कहने में बहुत प्रभावी और अलग हैं। उनकी कहानियां दिलचस्प और सच्ची जिंदगी से जुड़ी होती हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करती हैं। बॉलीवुड भी अब यह समझ रहा है कि दक्षिण की फिल्में क्यों सफल हो रही हैं और उसी तरह की दमदार और नई कहानियां लाने की कोशिश कर रहा है।''
उन्होंने साफ किया कि फिल्म बनाने की कला हर जगह समान होती है और यह जरूरी नहीं कि कोई इंडस्ट्री दूसरी से सीखे। बल्कि, हर फिल्ममेकर अपनी कहानी को दिल से दिखाता है, और यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।
शिशिर शर्मा ने डायरेक्टर ऋतुजा का उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे आप देश के किसी भी हिस्से से हों, असली चीज साफ सोच और स्पष्ट विजन होता है। ऋतुजा को पता था कि उन्हें अपनी फिल्म में क्या चाहिए, इसी वजह से फिल्म बनाना आसान और सफल रहा।
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे 'रसा' की कहानी पढ़ते ही एक अलग जुड़ाव महसूस हुआ और मैंने बिना देर किए इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का फैसला किया। स्क्रिप्ट इतनी मजबूत थी कि मैंने शूटिंग की तारीखों या समय में बदलाव करने पर भी तैयार रहना स्वीकार किया।''
फिल्म में शिशिर शर्मा अनंत नायर नाम के मशहूर शेफ की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ''फिल्म में मेरा किरदार बहुत खास और मजबूत है। 'रसा' कोई साइकोलॉजिकल थ्रिलर नहीं है, बल्कि एक थ्रिलर है जिसमें फैंटेसी के तत्व भी शामिल हैं। खास बात यह है कि फिल्म में भावनाएं खाने के माध्यम से दर्शायी जाती हैं।''
अंगीथ जयराज और प्रीतिश जयराज की निर्देशित फिल्म 'रसा' में शिशिर शर्मा के अलावा, ऋषि बिस्सा, विशिष्ट चावला और राजीव कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 6:36 PM IST