मनोरंजन: शिवांगी वर्मा म्यूजिकल लव स्टोरी से ओटीटी में डेब्यू करेंगी
मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस) 'छोटी सरदारनी' फेम अभिनेत्री शिवांगी वर्मा म्यूजिकल लव स्टोरी से ओटीटी में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह दर्शकों को भावनात्मक सफर पर ले जाएंगी।
अपने डेब्यू को लेकर शिवांगी ने कहा, ''ऐसे कई रोंगटे खड़े कर देने वाले क्षण हैं, जो दर्शकों को भावुक कर देंगे।मैं एक इमोशनल इंसान हूं और इसीलिए कहानी से जल्दी जुड़ जाती हूं।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। मुझे लगता है कि हर कलाकार को कभी न कभी वह जरूर मिलता है, जिसका वह हकदार होता है। मैंने इस वेब शो को निवेदिता बसु के कारण चुना है,क्याेंकि मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी।''
यह शो एक कपल के प्रेम कहानी के साथ उनके दिल टूटने तक के सफर के इर्द-गिर्द घूमता है।
शिवांगी ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि यह एक सुखद एहसास है या दुखद, लेकिन आपकी आंखों से आंसू जरूर निकलेंगे। एक भी सीन में आप अपनी आंखें नहीं झपका पाएंगे।
यह शो अतरंगी पर स्ट्रीम होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2024 4:39 PM IST