बॉलीवुड: साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'कर्तम भुगतम' में दिखाई देंगे श्रेयस तलपड़े
मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर श्रेयस तलपड़े अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'कर्तम भुगतम' में नजर आएंगे। फिल्म में तलपड़े के अलावा विजय राज, मधु और अक्षा परदासनी ने भी काम किया है।
फिल्म एक दिलचस्प कहानी के सार को दिखाती है। इसमें बताया गया है कि जो आप करते हैं, उसके परिणाम जरूर सामने आते हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा, "मेरे लिए 'कर्तम भुगतम' एक सार्वभौमिक सत्य है। जो आप करोगे वही आपके सामने आएगा। जब मैंने फिल्म की कहानी और इसका टाइटल सुना तो मैं तुरंत फिल्म की ओर आकर्षित हो गया। फिल्म की कहानी इसके नाम की तरह ही अनोखी और रोचक है।"
निर्देशक सोहम पी. शाह ने कहा, ''फिल्म 'कर्तम भुगतम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो कर्म की जटिल कार्यप्रणाली से संबंधित है। हमारी फिल्म ज्योतिष और मानव भाग्य के बीच गहरे संबंध की पड़ताल करती है।''
गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 'कर्तम भुगतम' पूरे भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 March 2024 3:35 PM IST