टेलीविजन: शुभावी चोकसी ने 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में अपने किरदार का किया खुलासा
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में एक्ट्रेस शुभावी चोकसी खास किरदार में नजर आएंगी। वह चिराग की मां लावण्या मित्तल की भूमिका निभाएंगी। एक्ट्रेस ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की।
शुभावी ने कहा, "मेरा किरदार लावण्या एक अलग जगह से है, जहां वह अपने किरदार के अनुभवों के चलते बाहरी दिखावे को महत्व देती है। मैं शो की लावण्या के बिल्कुल अलग हूं।''
उन्होंने कहा, "हमारे कलाकार, क्रू और क्रिएटिव टीम शो 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' की कहानी में प्रामाणिकता लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में अदिति त्रिपाठी (दीपिका) और अक्षित सुखिजा (चिराग) मुख्य भूमिकाओं में हैं।
राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो दीपिका और चिराग की कहानी है, जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन उनकी सोच और जिंदगी को देखने का नजरिया एक जैसा है।
प्रोमो में अदिति त्रिपाठी (दीपिका), अक्षित सुखिजा (चिराग) और उर्वशी परदेशी (जाह्नवी) को दिखाया गया है। दीपिका की सौतेली मां और सौतेली बहन उसके साथ बुरा बर्ताव करती हैं। इस बीच उसकी मुलाकात एक रक्तदान शिविर में चिराग से होती है, जो पेशे से डॉक्टर है।
रक्तदान शिविर में दीपिका की दयालुता को देख चिराग उसे पसंद करने लगता है। बाद में चिराग का परिवार जान्हवी के लिए शादी का प्रस्ताव लेकर उनके घर जाता है, जहां चिराग जान्हवी के बजाय दीपिका से शादी करने की बात कहता है, जिसे सुन सभी हैरान रह जाते हैं।
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' स्टार प्लस पर 15 जुलाई से शाम 7 बजे प्रसारित होगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शुभावी को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'बड़े अच्छे लगते हैं 2', 'तुझ संग प्रीत लगाई' और अन्य शो में उनके काम के लिए जाना जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 5:41 PM IST