बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन ट्रीसा /गायत्री क्वार्टरफाइनल में; सिंधु,प्रणय बाहर ()
सिंगापुर, 30 मई (आईएएनएस)। भारत की गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जोली की जोड़ी ने सिंगापुर ओपन बीडब्लूएफ सुपर 750 सीरीज टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि पीवी सिंधु और एच एस प्रणय को गुरूवार को हारकर बाहर हो जाना पड़ा।
भारतीय महिला जोड़ी ने विश्व की दूसरे नंबर की कोरियाई जोड़ी बेक ना हा और ली सो ही को 16वें राउंड के एक कड़े मुकाबले में 21-9, 14-21, 21-15 से हराया। मैच करीब एक घंटे तक चला। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में उनका सामना किम सो येओंग और कोंग ही योंग की विश्व नंबर 6 कोरियाई जोड़ी से होगा।
इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु का सिंगापुर ओपन में अभियान पुरानी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन से दूसरे दौर में हार के साथ समाप्त हो गया।
विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को टूर्नामेंट में दूसरे दौर में कड़े संघर्ष में 21-13,11-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की 21वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेर्सफेल्ट को पहले राउंड में 21-12, 22-20 से हराकर पूर्व ओलंपिक चैंपियन मारिन से भिड़ने का अधिकार पाया था।
सिंधु और मारिन ने 2016 के रियो ओलंपिक के फ़ाइनल में एक-दूसरे का आमना-सामना किया था जिसमें मारिन विजेता रही थीं।
गुरूवार की इस जीत के साथ मारिन ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-5 कर लिया है।
पुरुष एकल में प्रणय को जापान के केंटा निशिमोटो में तीन गेमों के कड़े मुकाबले में 21-13, 14-21, 21-15 से हराया।
सिंगापुर ओपन में अब ट्रीसा और गायत्री ही भारतीयों के रूप में बचे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 May 2024 7:06 PM IST