झारखंड के गुमला में पुआल के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की मौत

झारखंड के गुमला में पुआल के ढेर में आग लगने से दो बच्चों की मौत
झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत कामडारा और पालकोट थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं में पुआल के ढेर में लगी आग की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी।

गुमला, 26 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत कामडारा और पालकोट थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं में पुआल के ढेर में लगी आग की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी।

पहली घटना कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव में हुई, जहां डेढ़ वर्षीय नमन लुगून पुआल के ढेर में खेलते समय लगी आग में बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों के अनुसार, पास में खेल रहे बच्चों ने खेल-खेल में माचिस जलाई और अनजाने में पुआल में आग लगा दी। आग लगते ही तेज लपटें उठने लगीं। बाकी बच्चे वहां से भाग गए, लेकिन नमन बाहर नहीं निकल सका।

परिजनों और ग्रामीणों ने आग बुझाकर उसे गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में रिम्स रांची रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबीरा गांव में सामने आई। यहां एक वर्ष नौ माह की शोभा कुमारी पुआल के ढेर के पास खेल रही थी। उसकी मां शारदा देवी खेत में फसल काटने गई थीं। इसी दौरान घर के पास खेल रहे बच्चों ने पुआल में आग लगा दी, जो तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन शोभा तब तक गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उसे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया और वहां से रिम्स रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

दोनों घटनाओं के बाद सरिता और बिलिंगबीरा गांव में शोक का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताई है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से धनकटनी के मौसम में पुआल में आग लगने की घटनाओं के प्रति सतर्कता की अपील की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story