बॉलीवुड: सोनम कपूर ने दान किए अपने बाल, दिखाई नए लुक की झलक

सोनम कपूर ने दान किए अपने बाल, दिखाई नए लुक की झलक
एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर ने अपने लंबे काले बालों को काटकर 12 इंच चैरिटी के लिए दान किए। सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की झलक दिखाई।

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर ने अपने लंबे काले बालों को काटकर 12 इंच चैरिटी के लिए दान किए। सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की झलक दिखाई।

सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह हेयरकट करवाती नजर आईं। वीडियो में उन्होंने अपने नए लुक को दिखाया और अपने घने, लंबे बालों का श्रेय जेनेटिक्स, यानी अपने पिता अनिल कपूर को दिया।

वीडियो में सोनम कहती नजर आईं, “हेलो दोस्तों, मैंने अपने 12 इंच बाल काटने का फैसला किया। यह वीडियो में ज्यादा नहीं लग रहा, लेकिन यह एक फुट बाल है। मेरे बाल जेनेटिक्स वजह से घने और काले हैं। यानी पिता अनिल कपूर की वजह से बहुत लंबे और घने हैं।”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे लगा कि अब समय है कि मैं अपने बाल काटकर चैरिटी के लिए दान कर दूं। मेरे हेयर स्टाइलिस्ट पीट, पिछले कुछ सालों से मेरे बालों की देखभाल कर रहे हैं, उन्होंने मेरे साथ मिलकर यह फैसला लिया। मेरे बाल अब भी लंबे हैं, लेकिन मैं गर्मियों के लिए फ्रेश महसूस कर रही हूं। लव यू फ्रेंड्स!”

सोनम ने शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “12 इंच बाल काटकर दान करने का फैसला लिया! पीट, थैंक्यू। डैड (अनिल कपूर) जीन के लिए शुक्रिया।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ बिट्टोरा’ में नजर आएंगी। यह फिल्म अनुजा चौहान के 2010 के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें दो उभरते राजनेताओं की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जो एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर तले होगा।

हाल ही में सोनम ने अपने गानों ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ के यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि 'प्रेम रतन धन पायो' का टाइटल ट्रैक रिलीज होने पर वीडियो हर जगह थे। यह गाना आज भी लोगों को पसंद है।

वहीं, साल 2014 की फिल्म ‘खूबसूरत’ के गाने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ को उन्होंने अपने करियर का पसंदीदा गाना बताया, जो आज भी उनकी प्लेलिस्ट में शामिल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jun 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story