राजनीति: लखनऊ किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने दिया इस्तीफा
लखनऊ, 19 जुलाई (आईएएनएस)। किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल को भेजे अपने त्यागपत्र में लिखा कि लोकसभा चुनाव में मनचाहा परिणाम नहीं आने के कारण वह आहत हैं।
सोनम किन्नर ने इससे पहले मीडिया में आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के लोग मुझे काम नहीं करने दे रहे हैं। बोर्ड में घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोच्च है। इससे ही हमारी पहचान है। विभाग में कई अफसर काम नहीं करते हैं। लेकिन, अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। काम नहीं करने वाले अधिकारी मौज कर रहे हैं, जो काम कर रहे थे, वह वेटिंग में हैं।
उन्होंने कहा कि मैं अपने विभाग तक में हो रहे भ्रष्टाचार को नहीं रोक पा रही हूं। अगर मैं जनता का काम ही नहीं करवा पाउंगी, तो मेरे मंत्री पद पर बने रहने का क्या फायदा है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की बात को दोहराते हुए कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है।
उन्होंने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में लिखा कि लखनऊ में वर्तमान में हुए सामान्य लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का विभिन्न जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के आए परिणामों/प्रदर्शन से आहत होकर हार की जिम्मेदारी लेती हूं। मैं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहते हुए जनता के बीच में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में असफल रही हूं। इस कारण मैं अपनी अंतरात्मा से व्यथित होकर सरकारी पद से त्यागपत्र दे रही हूं।
उन्होंने कहा कि इसके उपरांत मैं भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में कार्य करती रहूंगी एवं पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगी। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2024 9:00 PM IST