पर्यावरण: दक्षिण कोरिया गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 384 लोग अस्पताल में भर्ती, चार की मौत
सियोल, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मानसून सीजन की समाप्ति के बाद दक्षिण कोरिया में भीषण गर्मी पड़ रही है।
पिछले हफ्ते गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण करीब 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी योनहाप ने कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के आंकड़ों के हवाले से बताया कि पिछले हफ्ते सोमवार से शुक्रवार के बीच देश भर के 507 अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 384 मरीज पहुंचे। इनमेें से 114 मरीज गुरुवार को अस्पताल पहुंचे।
इसी अवधि के दौरान अस्पताल पहुंचे चार लोगों की मौत भी हो गई। इनमें से एक की मौत सियोल में, एक की दक्षिण-पूर्वी शहर बुसान में मंगलवार को, जबकि दो अन्य की दक्षिण-पूर्वी ग्योंगसांग प्रांत में शुक्रवार को हुई।
गौरतलब है कि मानसून के सीजन की समाप्ति के बाद पिछले सप्ताह से देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। देश के कई हिस्सों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है। शनिवार को दक्षिण-पूर्वी शहर यांगशान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2024 5:40 PM IST