सपा नेता का 'यादव हैं पर हिंदू नहीं' वाला बयान देश को तोड़ने वाला शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम
मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता शिवराज सिंह यादव के यादव को हिंदू नहीं बताने वाले बयान को लेकर विवाद जारी है। इस बीच मंगलवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने सपा नेता के बयान की निंदा की। उन्होंने इसे हिंदू विरोधी और देश को तोड़ने वाला बयान बताया।
संजय निरुपम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सपा नेता ने कहा है कि वे यादव हैं, हिंदू नहीं। मेरा पहला सवाल सपा प्रमुख अखिलेश यादव से है कि क्या वे अपने पार्टी के नेता के बयान से सहमत हैं? अगर वे भी इससे सहमत हैं, तो उन्हें भगवान कृष्ण को अपना भगवान मानने का कोई अधिकार नहीं है। यदुवंश के राजा विष्णु के अवतार भगवान श्रीकृष्ण हिंदुओं के अराध्य देव हैं। अगर आज अपनी राजनीति चमकाने के लिए कोई ऐसा कहता है तो वे भगवान कृष्ण को भी नहीं मानते हैं। निश्चित तौर पर इससे खतरनाक हिंदू विरोधी और देश को तोड़ने वाला बयान नहीं हो सकता है। मैं इसकी निंदा करता हूं।"
निरुपम ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा, "सभी को पता है कि पिछले चार सप्ताह में चार हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। कल एक और हिंदू की हत्या हुई। वहां पर मॉब लिंचिंग हो रही है। जिस बांग्लादेश को हमने बसाया, उसके लोग कट्टरपंथी और जिहादी मुसलमानों के दबाव और प्रभाव में आकर भारत और हिंदू विरोधी अभियान चला रहे हैं। बांग्लादेश को इस कृत्य की बहुत बड़ी कीमत अदा करनी पड़ सकती है।"
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "मेरी बांग्लादेश सरकार से गुजारिश है कि जितना जल्दी हो सके, वे अपने देश के कट्टरपंथी और जिहादी संगठनों पर नियंत्रण स्थापित करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में भारत सरकार को दखलअंदाजी करनी पड़ेगी, जो शायद उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। हमारे देश का एक-एक हिंदू बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से बहुत नाराज है और यह कभी भी भड़क सकता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jan 2026 10:41 PM IST












