बॉलीवुड: आईएफएफएम 2024 शाहरुख, रणवीर, ममूटी बेस्ट एक्टर की दौड़ में

आईएफएफएम 2024  शाहरुख, रणवीर, ममूटी बेस्ट एक्टर की दौड़ में
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) का 15वां एडिशन 15 अगस्त से शुरू होने वाला है, जो 25 अगस्त तक चलेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फेस्टिवल के अवॉर्ड कैटेगरी में स्टार्स के नामों पर चर्चा होने लगी है।

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) का 15वां एडिशन 15 अगस्त से शुरू होने वाला है, जो 25 अगस्त तक चलेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फेस्टिवल के अवॉर्ड कैटेगरी में स्टार्स के नामों पर चर्चा होने लगी है।

बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, रणवीर सिंह और दिलजीत दोसांझ के नाम हैं, जबकि 'जवान' और '12वीं फेल' जैसी कई अन्य फिल्मों को बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है।

बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट फिल्म क्रिटिक चॉइस, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ओटीटी एक्टर व एक्ट्रेस समेत कई अन्य कैटेगिरी के लिए नोमिनेशन की घोषणा की गई है।

'12वीं फेल', 'अमर सिंह चमकीला', 'चंदू चैंपियन', 'डुंकी', 'जवान', तमिल फिल्म 'महाराजा', मलयालम फिल्म 'प्रेमलु' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेटेड हैं।

शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ, फहद फासिल, कार्तिक आर्यन, ममूटी, मिथुन चक्रवर्ती, रणवीर सिंह, स्पर्श श्रीवास्तव, विक्की कौशल और विक्रांत मैसी समेत 10 हीरो बेस्ट एक्टर कैटेगरी में हैं।

बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट, अलीजेह अग्निहोत्री, बीना आर. चंद्रन, ज्योतिका, नितांशी गोयल, पार्वती थिरुवोथु, प्रतिभा रांटा, प्रीति पाणिग्रही, सान्या मल्होत्रा ​​और स्वाति रेड्डी शामिल हैं।

बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी के लिए इम्तियाज अली, कबीर खान, करण जौहर, निथिलन समिनाथन, राहुल सदाशिवन, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा को चुना गया है।

ओटीटी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर में अर्जुन माथुर, बाबिल खान, गुलशन देवैया, जितेंद्र कुमार, नवीन चंद्रा, आर. माधवन, रोशन मैथ्यू और सुविंदर विक्की शामिल हैं।

ओटीटी कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस में हरलीन सेठी, करिश्मा तन्ना, नीना गुप्ता, निमिषा सजयन, पार्वती थिरुवोथु, श्रिया पिलगांवकर और शोभिता धुलिपाला शामिल हैं।

आईएफएफएम ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरियन सरकार द्वारा समर्थित और प्रस्तुत किया जाता है। यह इंडिया सिनेमा का एनुअल सेलिब्रेशन है, जिसमें भारत की बेस्ट फिल्में, डिजिटल सीरीज और टैलेंट प्रदर्शित किए जाते हैं।

आईएफएफएम 2024 अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा फेस्टिवल के दौरान 16 अगस्त को एनुअल गाला नाइट में की जाएगी और इसका आयोजन मेलबर्न के पैलेस थिएटर में किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2024 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story