क्रिकेट: टेस्ट मैच में क्रीज पर डटे रहना अहम योगराज सिंह

टेस्ट मैच में क्रीज पर डटे रहना अहम  योगराज सिंह
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दोनों की जमकर तारीफ की है।

चंडीगढ़, 23 जुलाई (आईएएनएस)। ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दोनों की जमकर तारीफ की है।

आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "पांच दिवसीय मैच में पिच पर टिके रहना बहुत बड़ी बात है। खिलाड़ियों को यह सीखना ही होगा, खासकर टी20 और वनडे खेलने के बाद। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने वही अनुशासन दिखाया।"

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जवाब में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहला सत्र बिना विकेट गंवाए निकाल दिया। पहले सत्र की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान के 78 रन था। राहुल 82 गेंदों पर 40 रन और जायसवाल 74 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद थे।

योगराज सिंह ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मूवमेंट और उछाल मिली। लेकिन, राहुल और जायसवाल ने सटीकता और स्पष्टता के साथ खेल को आगे बढ़ाया। मुझे लगता है कि केएल राहुल में काफी सुधार हुआ है। उनका आक्रामक समन्वय बहुत अच्छा है। वहीं, जायसवाल ने हुक और पुल शॉट खेलने की अपनी आदत सुधारी है। यह ऐसा सत्र था, जिसे टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक पसंद करेंगे।

योगराज सिंह ने कहा कि भारत को अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए। रवींद्र जडेजा फॉर्म में हैं। उन्हें जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और बल्लेबाजी के लिए नंबर 3, नंबर 4 या नंबर 5 पर भेजा जाना चाहिए। साथ ही गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी का अभ्यास कराना चाहिए। जसप्रीत बुमराह ने दिखाया है कि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर पुछल्ले बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा तो हमारी बल्लेबाजी और मजबूत होगी। गेंदबाजों को ऑलराउंडर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2025 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story