बॉलीवुड: एआर रहमान के साथ नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे सुभाष घई, बोले- 'मुझे जादू पर भरोसा'

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई जल्द ही एआर रहमान के साथ कुछ नया म्यूजिकल प्रोजेक्ट लेकर आने को तैयार हैं। घई ने सोशल मीडिया पर म्यूजिक कंपोजर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी।
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एआर रहमान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “संगीत का जादू तभी होता है जब रचनात्मकता, प्यार और पैशन की तलाश एक साथ मिलती है। मैं रहमान से सहमत हूं, जो मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। जब हम मिलते हैं तो हमारी आत्माएं संगीतमय हो जाती हैं। देखते हैं, अब हम क्या लेकर आ रहे हैं? मुझे बस जादू पर भरोसा है।”
घई ने अपने पोस्ट में रहमान के साथ नए प्रोजेक्ट का संकेत दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच उत्साह देखने को मिला।
एक यूजर ने लिखा, "उत्साहित हैं, हमें इंतजार है।"
दूसरे यूजर ने लिखा, "ताल मिट्स राग।"
सुभाष घई और एआर रहमान पहले भी कई फिल्मों के लिए साथ में काम कर चुके हैं, जिनमें ‘ताल’, ‘किसना’ और ‘युवराज’ शामिल हैं। इनमें से ‘ताल’ का संगीत आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।
साल 2024 में फिल्म ‘ताल’ की 25वीं सालगिरह पर मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें सुभाष घई ने बताया कि रहमान ने ‘ताल’ के लिए बहुत कम फीस ली थी। इस पर रहमान ने मुस्कुराते हुए कहा था, “इस बारे में बात नहीं करनी है।”
वहीं, सुभाष घई ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख की एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह उनकी फिल्म की 'नायिका' हैं। उन्होंने रितेश को क्लासिक सुंदरता भी बताया। साथ ही 'खूबसूरत लड़की' का नाम गेस करने को कहा।
शेयर की गई तस्वीर साल 2006 की कॉमेडी फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ की है, जिसमें रितेश ने एक ठग के किरदार में महिला का वेश धारण किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2025 5:17 PM IST