राजनीति: बलिया मदरसे के दो नाबालिग छात्रों की आकस्मिक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बलिया  मदरसे के दो नाबालिग छात्रों की आकस्मिक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां खेजुरी थाना क्षेत्र के भूराडीह गांव के मोइनिया रशीदिया मदरसा के दो छात्रों की आकस्मिक मौत हो गई।

बलिया,10 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां खेजुरी थाना क्षेत्र के भूराडीह गांव के मोइनिया रशीदिया मदरसा के दो छात्रों की आकस्मिक मौत हो गई।

छात्रों की मौत से इलाके में हड़कम्प मच गया। दोनों बच्चों की मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुजीत कुमार यादव ने इस घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि, बुधवार सुबह 9 बजे मदरसे के शिक्षक मोहम्मद शमशाद जिला अस्पताल के आकस्मिक विभाग में दो बच्चों को इलाज के लिए लाए थे।

इसमें एक बच्चे की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे बच्चे की हालत अत्यंत गंभीर थी। उसे कुछ इमरजेंसी उपचार दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

सुजीत कुमार ने बताया कि, दोनों बच्चों की बॉडी की पूरी जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों की टीम ने दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।

मृतक मुहम्मद अमान (10 वर्ष) और मुहम्मद राकिब (11 वर्ष) बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे। वे मोइनिया रशीदिया मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे। अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।

डॉक्टर सुजीत कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2024 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story