राजनीति: पहले उद्योगपति यूपी आने से घबराते थे, अब नहीं सुधांशु त्रिवेदी
लखनऊ, 16 अगस्त (आईएएएनएस)। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में प्रदेश में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में उद्योगपति और व्यापारी नोएडा से आगे जाने में घबराते थे, क्योंकि तत्कालीन सरकार में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था। इसके कारण व्यापारी उत्तर प्रदेश आने पर खौफ खाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सीएम योगी के शासनकाल में चौतरफा विकास हो रहा है। निवेशक यूपी में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “2021 में मुख्तार अंसारी जब जेल में था, तो उसने जेल प्रशासन को खत लिखा था कि मुझे उत्तर प्रदेश के जेल में न रखा जाए, मुझे पंजाब में रहने दिया जाए और उस वक्त पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी। ऐसी स्थिति में अब सीएम योगी के शासनकाल में अपराधियों में कानून को लेकर खौफ का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं कि किस तरह से लोग सीएम योगी के शासनकाल में कानून का संजीदगी से पालन को लेकर बाध्य हो चुके हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ऐसा नहीं होता था। पहले लोग खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाया करते थे, लेकिन उन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं होता था, मगर आज ऐसा नहीं है। इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। इसके चलते निवेशकों का चौतरफा आगमन हो रहा है और नए-नए उद्योग लग रहे हैं। इससे लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “आप सभी लोगों को पता ही होगा कि सपा के शासनकाल में पूर्वी उत्तर प्रदेश गुंडों और माफियाओं के लिए जाना जाता था, जिसमें अतीक अहमद, अबू सलेम सहित कई माफियाओं के नाम दर्ज हैं, लेकिन आज सीएम योगी के नेतृत्व में इन सभी माफियाओं का लगातार खात्मा हो रहा है। इससे आम लोगों के बीच में कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है। सीएम योगी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में व्यापक स्तर पर बदलाव दर्ज किया जा रहा है और अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो कुछ वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश में तब्दील हो जाएगा।”
इसके अलावा, उन्होंने सपा को हिदायत देते हुए कहा कि इन लोगों को निर्मूल मुद्दों का सहारा लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। इससे इन्हें कोई खास फायदा होने वाला नहीं है। अगर ये जनता के हितों पर बल देते हुए राजनीति करेंगे, तो प्रदेश में विकास की गति तेज होगी, लेकिन अफसोस आज तक इन लोगों ने कभी-भी जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राजनीति करने पर जोर नहीं दिया, इसका नतीजा है कि जनता आज की तारीख में इन लोगों खारिज करने पर आमादा हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 8:33 PM IST