मनोरंजन: 'डांस दीवाने' को जज करने को लेकर नर्वस थे सुनील शेट्टी, बोले- 'अथिया से बात करने पर मिली स्पेशल एनर्जी'
मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी घबराहट के बारे में खुलकर बात की है और याद किया है कि कैसे उनकी बेटी अथिया ने 'डांस दीवाने' की शूटिंग के पहले दिन उनका हालचाल लेने के लिए उन्हें कई बार फोन किया था।
एक्टर शो में जज के रूप में नजर आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने उन्हें कई फोन किए।
उन्होंने खुशी से बताया कि अथिया की कॉल्स ने उन्हें स्पेशल एनर्जी का एहसास दिया, जिससे उन्हें शूटिंग के बीच रिलेक्स मिला।
सुनील ने कहा, ''मैं बहुत घबराया हुआ था। मेरी बेटी, जो आमतौर पर मुझे रोजाना फोन नहीं करती, उसने मेरा हाल-चाल लेने के लिए शूटिंग के पहले दिन सुबह-सुबह मुझे फोन किया और आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। घबराने की जरुरत नहीं है।''
उन्होंने कहा, ''अथिया की बातों से मुझे एक अलग तरह की एनर्जी मिली। मैं अब बहुत कंफर्टेबल हूं, खुश हूं और शानदार टैलेंट को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मैं सोच रहा हूं कि मैं किसी को एलिमिनेट करने का ऑप्शन कैसे चुनूंगा और यही समस्या माधुरी दीक्षित के सामने भी हैं। वह देश के टैलेंट को देख चकित हैं।''
एक्टर ने कहा कि इस तरह का प्लेटफॉर्म होना बहुत अच्छा है, जो योग्य प्रतिभाओं को अवसर दें।
'डांस दीवाने' का प्रीमियर 3 फरवरी को कलर्स पर होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2024 9:35 PM IST