टेलीविजन: सुपरस्टार सिंगर 3 नेहा कक्कड़ ने होस्ट हर्ष लिंबाचिया को दिया बकेट चैलेंज, दो टीमों में बंटे कंटेस्टेंट्स
मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' की सुपर जज नेहा कक्कड़ ने छोटी कंटेस्टेंट मिया एस्सा महक और शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया को बकेट चैलेंज दिया।
अपकमिंग एपिसोड का टाइटल 'समर हॉलिडे स्पेशल' है। इस एपिसोड में केरल के कोच्चि की रहने वाली नौ साल की मिया और कर्नाटक के सागरा के रहने वाली 11 वर्षीय दीया हेगड़े फिल्म '1979 मिस्टर नटवरलाल' के गाने 'परदेसिया ये सच है पिया' पर परफॉर्म करेंगी और दर्शकों का मन मोह लेंगी।
नेहा परफॉर्मेंस के बाद मिया और हर्ष को एक बकेट चैलेंज देती हैं। इस मजेदार सेगमेंट में टीम ए - जिसमें हर्ष, कैप्टन अरुणिता कांजीलाल, सलमान अली और यंग कंटेस्टेंट पीहू शर्मा शामिल हैं - का सामना टीम बी से होगा। टीम बी में मिया, कैप्टन पवनदीप राजन, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश होंगे।
चैलेंज के एक हिस्से में ग्रुप को एक बाल्टी से अपने सिर पर बर्तन में पानी भरकर दूसरी बाल्टी में डालना होगा।
'सुपरस्टार सिंगर 3' शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2024 5:53 PM IST