अपराध: महोबा में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती को मारी गोली

महोबा में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के महोबा में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने खौफनाक हरकत को अंजाम दिया। विशाल नगर इलाके में 19 वर्षीय युवती के शादी से इनकार करने पर सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

महोबा, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने खौफनाक हरकत को अंजाम दिया। विशाल नगर इलाके में 19 वर्षीय युवती के शादी से इनकार करने पर सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि विशाल नगर के रहने वाले एक युवक ने एक लड़की को गोली मार दी। खतरे से बाहर लड़की का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। मामला प्रेम प्रसंग का या कुछ और यह जांच में पता चलेगा।

पीड़िता के पिता राकेश ने बताया कि यह क़बराई के विशाल नगर की घटना है। हरिश्चन्द्र कुशवाहा ने मेरी बेटी की गोली मार दी है। वह मेरी बेटी से जबरदस्ती शादी करना चाहता था। वह डेढ़ साल से हमें धमकी दे रहा है। शादी न करने पर लड़की के भाई और पिता को मारने की धमकी दे रहा था। मैने लड़ाई झगड़ा के कारण आज तक पुलिस में शिकायत नहीं की थी। उसने कट्टे से मेरी बेटी की जान लेने का प्रयास किया।

पीड़िता युवती ने बताया कि मैं पढ़ाई कर रही थी, तभी मोहल्ले का रहने वाले एक युवक ने मुझे गोली मार दी। वह मुझ पर जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था। मना करने पर धमकी दे रहा था। वह मुझे काफी समय से परेशान कर रहा था। अक्सर मुझे गाली देता था। जब घर पर कोई नहीं था, तभी उसने मुझे गोली मार दी।

जिला अस्पताल के डॉक्टर यतींद्र पुरवार ने बताया कि महोबा जिला अस्पताल में एक गोली मारे जाने का केस आया। इसमें लड़की के दाहिने जांघ में गोली लगी। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। लड़की के पिता ने बताया कि उसे के मोहल्ले के रहने वाले किसी व्यक्ति ने गोली मारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Dec 2024 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story