टेलीविजन: शुभांगी अत्रे ने अपसाइक्लिंग पर दिया जोर, कहा- टिकाऊपन और क्रिएटिविटी दोनों साथ हो
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया कि अपसाइकिलिंग क्यों जरूरी है। साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने अपने जिंदगी में इसे आजमाया है, जिसमें बांस के टूथब्रश के इस्तेमाल से लेकर पुराने कपड़ों से टेडी बियर बनाने तक शामिल है।
शुभांगी सिटकॉम 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए जानी जाती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने अपनी लाइफ में अपसाइक्लिंग को काफी महत्व दिया है, जैसे- टूथब्रश के लिए बांस का इस्तेमाल करने से लेकर पुराने कपड़ों से टेडी बियर बनाना और दोबारा इस्तेमाल की गई कांच की बोतलों से लैंप बनाना। मैं खरीददारी करते समय नेचुरल मैटेरियल चुनती हूं, जैसे-सूती और जूट के बैग।"
शुभांगी ने कहा, "तो चलिए, हम अपनी आदतों को बदलें। चीजों को रीसायकल करें और रोजमर्रा की चीजों को खजाने में बदल दें। हम अफसाइक्लिंग को अपनाएं यानी चीजों को दुबारा इस्तेमाल करना सीखें और उसकी प्रैक्टिस करें। एक ऐसा भविष्य तैयार करें, जहां क्रिएटिविटी और टिकाऊपन एक साथ चले।''
'भाबीजी घर पर हैं' में आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर और विदिशा श्रीवास्तव भी लीड रोल में हैं।
यह एंड टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे प्रसारित होता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शुभांगी 'कसौटी जिंदगी की', 'कस्तूरी', 'दो हंसों का जोड़ा' और 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे शो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 May 2024 6:34 PM IST