राजनीति: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, 2200 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, 2200 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को यूपी के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को यूपी के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनर्जनन, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने दौरे पर वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन भी होगा, जो मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़ को कम करेगा। वे दलमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर जैसे कई ग्रामीण और शहरी सड़क मार्गों के चौड़ीकरण और लेवल क्रॉसिंग 22सी तथा खालिसपुर यार्ड में रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी 880 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और विद्युत बुनियादी ढांचे के भूमिगतकरण से संबंधित कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 8 रिवरफ्रंट कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्य, रंगीलदास कुटीया के तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण, और दुर्गाकुंड के पुनर्स्थापन व जल शुद्धिकरण कार्यों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के पुनर्स्थापन, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली कर्खियांव के विकास और मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर (लमही) के पुनर्विकास व संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे।

साथ ही, सर्नाथ, ऋषि मंडवी, और रामनगर जोन में सिटी सुविधा केंद्र, कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन, और शहीद उद्यान सहित 21 अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास भी किया जाएगा।

पीएम मोदी सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण जल निकायों के संरक्षण के लिए रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा सहित विभिन्न कुंडों में जल शुद्धिकरण और रखरखाव कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही, वह चार तैरते पूजन मंचों की स्थापना भी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

इसके साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नगर निगम सीमा के भीतर 53 स्कूल भवनों के उन्नयन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, जखिनी, लालपुर सहित अन्य सरकारी हाई स्कूलों के पुनर्जनन और एक नई जिला पुस्तकालय के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन सुविधाओं सहित उन्नत चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन भी होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री एक होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, रामनगर में प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) में 300 क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन और क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) बैरक का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता के तहत स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेल-कूद, ज्ञान प्रतियोगिता, और रोजगार मेला जैसे विभिन्न आयोजनों के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, 7,400 से अधिक दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायता उपकरण भी वितरित करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 July 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story