राजनीति: तौकीर रजा ने किया सामूहिक निकाह का ऐलान, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

तौकीर रजा ने किया सामूहिक निकाह का ऐलान, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा के सामूहिक विवाह कराने वाले बयान पर कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने आपत्ति जताई है। उन्होंने रजा की टिप्पणी को शर्मनाक बताया है।

बरेली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा के सामूहिक विवाह कराने वाले बयान पर कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने आपत्ति जताई है। उन्होंने रजा की टिप्पणी को शर्मनाक बताया है।

उन्होंने कहा, ''तौकीर रजा ने बहुत ही बेहूदा और शर्मनाक बयान दिया है। वो हर दिन लोगों का धर्म परिवर्तन कराते हैं। निकाह और विवाह के नाम पर अनुमति लेते हैं। तौकीर रजा आतंकवाद सिखाने की कंपनी चलाते हैं।"

महाराज ने तौकीर रजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया। कहा, उनको किसी भी सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं देनी चाहिए। मैं प्रदेश सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।''

इससे पहले तौकीर रजा ने कहा था कि ''बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने धर्मपरिवर्तन कर लिया है, लेकिन उनका निकाह नहीं हुआ है। अभी वो लोग 'लिव इन रिलेशनशिप' में रह रहे हैं, जो हमारे धर्म में हराम माना जाता है। मुझे इससे मतलब नहीं है कि, उनका धर्म परिवर्तन कैसे हुआ किसने किया ?''

''वो धर्म परिवर्तन करके बिना निकाह के एक साथ रह रहे हैं, जिससे मुझे आपत्ति है। इसलिए मैं ऐसे लोगों के लिए 21 जुलाई को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित करना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन मुझे इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।''

तौकीर रजा ने प्रशासन से इसकी वजह साफ करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि ''जिलाधिकारी को बताना होगा कि आखिर हमें सामूहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही है ? वो लोग जो बिना अनुमति के धर्मपरिवर्तन कार्यक्रम कर रहे हैं, क्या उनके लिए कोई कानून नहीं है ? क्या उनके खिलाफ प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई की है ?''

रजा ने समुदाय विशेष के साथ ज्यादती का आरोप लगाया था। कहा, ''हमें दुनिया को यह बताना है कि हिंदुस्तान के अंदर दो कानून चल रहे हैं। एक वो कानून जो मुसलमानों का उत्पीड़न करता है और एक वो कानून है जो गैर-मुस्लिम को खुली छूट देता है कि वो कानून को हाथ में लेकर कोई भी काम कर सकते हैं।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story