राजनीति: भ्रष्टाचार पर बात करते हुए तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए उपेंद्र कुशवाहा
पटना, 12 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में गिर रहे पुल-पुलियों पर सियासत जारी है। प्रदेश में गिर रह पुल को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव आए दिन बिहार सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे हैं, जिस पर आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को पलटवार किया है।
'सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे हैं', बिहार में गिर रहे पुल पर तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कुशवाहा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उनको शर्म आनी चाहिए। बिहार उनके (आरजेडी) के शासन काल में भ्रष्टाचार से त्रस्त था। आरजेडी के लोगों के ऊपर अभी भी कई आरोप हैं। उनके परिवार के ऊपर कई आरोप साबित हो चुके हैं, कई मामले में सजा हो चुकी है। इसके बावजूद भी ये भ्रष्टाचार पर बोलते हैं, तो सुनने वाले लोग हंसेंगे।
दिल्ली जाने के उद्देश्य को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई खास बात नहीं है। किसी भी बड़े नेता से मुलाकात की कोई बात नहीं है। दिल्ली आना-जाना लगा रहता है, इसे अलग नजर से न देखा जाए। वहीं, नीतीश कुमार द्वारा अधिकारियों को पैर पकड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह कोई विषय नहीं है जिस पर चर्चा की जाए।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि बिहार में पुल नहीं 18 वर्षों के सुशासन भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे हैं। प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में एनडीए सरकार ने करप्शन और वर्स्ट गवर्नेंस के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। विगत तीन हफ़्तों में अभी तक 17 पुल गिरे हैं। पुलियों के गिरने और धंसने की तो कोई गिनती ही नहीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 July 2024 6:54 PM IST