अंतरराष्ट्रीय: 'चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम-2024' का शिखर सम्मेलन 4 सितंबर को आयोजित होगा
बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय की मंगलवार को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के संबंधित प्रभारी ने कहा कि 'चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम-2024' का शिखर सम्मेलन 4 से 6 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा।
हाल के कई वर्षों में चीन-अफ्रीका व्यावहारिक सहयोग के फलदायी परिणाम मिले हैं। इसने चीनी और अफ्रीकी लोगों की भलाई को प्रभावी ढंग से बढ़ाया है। 'चीन-अफ्रीका सहयोग विजन-2035' की पहली तीन-वर्षीय योजना के रूप में, चीन और अफ्रीका ने संयुक्त रूप से 2021 से "नौ परियोजनाओं" को लागू किया है।
तीन वर्षों में, चीन व अफ्रीका के बीच निवेश और व्यापार सहयोग लगातार स्थिरता के साथ विकसित हुआ है। चीन ने अफ्रीका की कृषि आधुनिकीकरण प्रक्रिया को मजबूत समर्थन देने के लिए 500 से अधिक कृषि विशेषज्ञों को अफ्रीका में भेजा है और लगभग 9,000 कृषि प्रतिभाओं को प्रशिक्षित किया है।
सहायक वाणिज्य मंत्री थांग वेनहोंग के अनुसार चीन लगातार 15 वर्षों से अफ्रीका का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है। हरित विकास, डिजिटल नवाचार और अन्य परियोजनाओं से प्रेरित होकर, चीनी कंपनियों ने अफ्रीका में बड़ी संख्या में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं लागू की हैं। अफ़्रीका को लिथियम बैटरी और फोटोवोल्टिक उत्पादों के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2024 6:59 PM IST