राजनीति: कर्नाटक में कांग्रेस राज में चल रही खटाखट लूट, लगाया जा रहा जजिया टैक्स शहजाद पूनावाला

कर्नाटक में कांग्रेस राज में चल रही खटाखट लूट, लगाया जा रहा जजिया टैक्स शहजाद पूनावाला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने दूध, पेट्रोल, डीजल और बसों के किराए में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए।

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने दूध, पेट्रोल, डीजल और बसों के किराए में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स अकाउंट पर एक खबर शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- “कर्नाटक में दूध, पेट्रोल, डीजल, पानी के बाद अब बसों किराए में भी बढ़ोतरी होगी। कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा खटाखट लूट मॉडल चल रहा है।”

शहजाद पूनावाला ने एमयूडीए घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को एमयूडीए घोटाले के जरिए 5000 करोड़ लूटा गया। एससी/एसटी के 37 फीसदी फंड को ट्रांसफर किया गया। आम आदमी पर जजिया जैसा कर लगाया जा रहा। गारंटी और लूट के नाम पर राज्य को दिवालिया बना दिया गया। कांग्रेस सबसे ज्यादा आम आदमी विरोधी, किसान विरोधी, दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी पार्टी है।

दरअसल, कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने बिक्री कर में संशोधन किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस किराए में संशोधन का प्रस्ताव दिया है। एक महीने पहले ही पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया गया था।

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की हाल ही में एक बैठक हुई थी, जिसमें यह बताया गया कि पिछली तिमाही में 295 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसी को देखते हुए अधिकारियों ने प्रस्ताव पेश किया और बसों के किराए में बढ़ोतरी की बात कही।

वहीं, कर्नाटक सरकार के इस फैसले की विपक्षी दलों भाजपा और जेडीएस ने आलोचना की है। उन्होंने इस फैसले को जनता के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला बताया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने दूध के दाम भी बढ़ाए थे, जिसकी भी आलोचना की गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2024 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story