Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 15 Oct 2025 1:32 AM IST
बीजेपी की रणनीति और टिकट वितरण में गंभीरता, जीत हमारी प्राथमिकता मनन मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व टिकट वितरण के फैसले बड़े गहन मंथन और कई दौर की बैठकों के बाद लेता है। बीजेपी में हर निर्णय हर पहलू पर गहन विचार-विमर्श और सभी दृष्टिकोणों की समीक्षा के बाद ही लिया जाता है। बिहार चुनाव को लेकर घोषित 71 उम्मीदवारों की सूची को भी पूरी गंभीरता और रणनीति के साथ तैयार किया गया है।
- 15 Oct 2025 1:23 AM IST
सिंबल मिलने के बाद उम्मीदवारों ने जनता से मांगा आशीर्वाद, किया जीत का दावा
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तरफ से अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटने की शुरुआत हो गई है। इस दौरान जेडीयू और राजद ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटे, जिसके बाद प्रत्याशी जनता से वोट देने की अपील करते हुए नजर आए।
- 14 Oct 2025 11:59 PM IST
दिल्ली छठ और दीपावली पर सरकार की खास तैयारी, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को दीपावली और छठ के अवसर पर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की गई विशेष व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
- 14 Oct 2025 11:27 PM IST
राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पहले स्थान पर रहा तमिलनाडु, हरियाणा को दूसरा स्थान
कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन हो गया है। अंतिम दिन, अंडर-20 पुरुष और महिला 4x400 मीटर रिले में तमिलनाडु के धावकों द्वारा बनाए गए मीट रिकॉर्ड ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचा दिया। तमिलनाडु की टीम 289 अंक लेकर शीर्ष पर रही। 287 अंक के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रही। तमिलनाडु ने अंडर-16 बालक और बालिका वर्ग में ओवरऑल टीम खिताब भी जीता। अंडर-18 बालक और बालिका वर्ग में हरियाणा का दबदबा रहा।
- 14 Oct 2025 10:41 PM IST
'लापता लेडीज' फिल्म बनाने में लिया हर रिस्क किरण राव
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड के कार्यक्रम में फिल्म 'लापता लेडीज' ने 13 पुरस्कार अपने नाम किए। इस जीत से फिल्म की निर्देशक किरण राव बेहद खुश हैं। अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए किरण ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत की।
- 14 Oct 2025 10:09 PM IST
यूएई में पत्नी की हत्या में 12 साल से फरार चल रहे आरोपी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सीबीआई ने यूएई में पत्नी की हत्या में 12 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 13 अक्टूबर को सीबीआई ने आरोपी सत्तार खान को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र लगभग 52 साल है और वह पेशे से ड्राइवर है।
- 14 Oct 2025 9:40 PM IST
सुकार्या का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दुनियाभर से पहुंचे विशेषज्ञ, किशोर स्वास्थ्य पर हुआ मंथन
दिल्ली में गैर-सरकारी संगठन सुकार्या द्वारा मंगलवार को आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किशोर स्वास्थ्य के मुद्दे पर गहन चर्चा की गई। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किशोरों के शारीरिक, मानसिक और पोषण संबंधी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श करना था। सम्मेलन में देश-विदेश से आए स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
- 14 Oct 2025 8:35 PM IST
अमृतसर एसएसओसी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप बरामद
पंजाब पुलिस ने राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बरामद हथियारों में एक एके-47 राइफल, उसकी दो मैगजीन और 60 जिंदा कारतूस, तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, सात मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस शामिल हैं। पंजाब पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक महत्वपूर्ण ब्रेकथ्रू साबित हुई है।
- 14 Oct 2025 8:02 PM IST
अरशद वारसी की 'भागवत चैप्टर-1 राक्षस' ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार, पोस्टर जारी
अभिनेता अरशद वारसी की फिल्म 'भागवत चैप्टर-1: राक्षस' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है। मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए फिल्म का एक शानदार मोशन पोस्टर जारी किया है। मेकर्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए इस पोस्टर के साथ लिखा, "बाज का असली रूप सामने आने वाला है...केवल 3 दिन बाकी हैं भागवत के रिलीज के लिए। यह फिल्म 17 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज होगी।"
- 14 Oct 2025 7:47 PM IST
नोएडा में अवैध पटाखों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी
दीपावली त्योहार नजदीक आते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान तेज कर चुकी है। इसी क्रम में थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए।
Created On :   14 Oct 2025 8:00 AM IST












