Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 14 Oct 2025 9:18 AM IST
आईएमडी अलर्ट चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी), चेन्नई ने अगले कुछ दिनों के लिए तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के 16 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है और यह तेज बारिश का सिलसिला 19 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है।
- 14 Oct 2025 9:12 AM IST
दिल्ली फर्जी फेसबुक-व्हाट्सएप प्रोफाइल से महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार
दिल्ली के पश्चिमी जिले के साइबर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने जबरन वसूली के मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं से दोस्ती कर उनकी निजी जानकारी लेता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे लेता था।
- 14 Oct 2025 9:01 AM IST
महिला विश्व कप श्रीलंका जीत का खाता खोलने को बेताब, न्यूजीलैंड से कोलंबो में टक्कर
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को महिला विश्व कप 2025 का 15वां मैच खेला जाना है, जिसमें श्रीलंकाई टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका ने इस विश्व कप अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें यह टीम 2 मुकाबले गंवा चुकी है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 3 में से 1 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बना रखी है।
- 14 Oct 2025 8:49 AM IST
दिल्ली घर में सफेदी के बहाने चोरी करने वाला गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो घर में सफेदी करने के बहाने चोरी करता था। आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
- 14 Oct 2025 8:44 AM IST
आतंकवाद को प्रायोजित करना मानवता के विरुद्ध अपराध घोषित किया जाना चाहिए भारत
भारत ने आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वालों को ‘मानवता के विरुद्ध अपराध’ घोषित करने की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की विधिक समिति में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद एस. फांगनॉन कोन्याक ने कहा, "हम इस बात पर ज़ोर देते हैं कि मानवता के विरुद्ध अपराधों की किसी भी परिभाषा में आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों द्वारा किए गए जघन्य अपराधों और अत्याचारों को स्पष्ट रूप से शामिल किया जाना चाहिए।"
- 14 Oct 2025 8:35 AM IST
मिस्र गाजा युद्धविराम समझौते के समर्थन में दस्तावेज पर साइन किए गए
हाल ही में गाजा में युद्धविराम समझौते को लेकर एक अहम दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस दस्तावेज़ पर चार देशों के मध्यस्थों ने साइन किए। इनमें मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल शामिल थे। हालांकि, इसमें न तो इजरायल और न ही हमास के प्रतिनिधि मौजूद थे।
- 14 Oct 2025 8:16 AM IST
वाईएसआरसीपी का टीडीपी पर तीखा हमला आंध्र को 'शराब माफिया राज्य' बना दिया, सीबीआई जांच की मांग
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन सरकार पर नकली शराब के कारोबार को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि राज्य को 'शराब माफिया राज्य' में बदल दिया गया है, जहां नकली और जहरीली शराब की फैक्टरियां छोटे व्यवसायों की तरह चल रही हैं।
- 14 Oct 2025 8:07 AM IST
प्रियांक खड़गे की सोच घृणित- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रियांक खड़गे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आरएसएस देश का सबसे बड़ा संगठन है, जो कला, संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण के लिए कार्य करता है। यह एक सांस्कृतिक संस्था है। प्रियांक खड़गे का बयान उनकी 'घृणित सोच और मानसिकता' को दर्शाता है। खड़गे ने पत्र लिखकर संघ के प्रति अपनी नफरत और डर को उजागर किया है। उनके बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है।
Created On :   14 Oct 2025 8:00 AM IST