Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 May 2025 2:09 AM IST
भारत-पाक के सीजफायर समझौते के बाद GT ने शुरु की प्रैक्टिस
भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन को बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन अब सीजफायर पर दोनों देशों की सहमती बनने के बाद आईपीएल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन को आगामी 16-17 मई से शुरु कर सकता है। इस बीच गुजरात टाइटंस ने प्रैक्टिस की शुरुआत भी कर दी है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।
- 12 May 2025 1:25 AM IST
जेलेंस्की ने पुतिन को वार्ता के लिए तुर्की आने का न्योता दिया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद जेलेंस्की ने पुतिन को वार्ता के लिए तुर्की आने का न्योता दिया।
- 12 May 2025 1:09 AM IST
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण एजवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया,
- अपनी संबंधित एयरलाइनों से अपडेट के माध्यम से सूचित रहें।
- हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें।
- सुरक्षा चौकियों पर संभावित देरी के लिए समय से पहले पहुंचें।
- सुचारू सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।
- अपनी एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जांच करें।
- 12 May 2025 1:03 AM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद, जिस प्रकार से भारत सरकार ने कई ऐतिहासिक और मजबूत फैसले लिए, चाहे सिंधु जल संधि को निलंबित करने की बात हो, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को निरस्त करने की बात हो, सीमाओं को बंद करने की बात हो और जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, वह भारत और भारतीय सेना के लिए बहुत बड़ी जीत थी। जब वो पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर गए, 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, उनके ट्रेनिंग सेंटर को ध्वस्त किया और जैसा कि बताया जा रहा है कि करीब 100 आतंकी मारे गए, ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया कि भारत में 'सिंदूर' का क्या महत्व है, 'सिंदूर' की क्या कीमत है और आतंकियों को खत्म करने के लिए भारत किसी भी हद तक जा सकता है। "
Created On :   12 May 2025 12:00 AM IST