बिहार के लोगों ने मौजूदा सरकार की वापसी के लिए बढ़-चढ़कर किया मतदान संजय झा
पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई। जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि इस बार लोगों ने मौजूदा सरकार की वापसी के लिए बढ़-चढ़कर वोटिंग की।
जेडीयू सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। यह वोटिंग सरकार की वापसी को दिखाता है। बिहार में 2005 से ज्यादा वोट 2010 में पड़े। 2010 से ज्यादा वोट 2015 में पड़े। ऐसे में बिहार में यह ट्रेंड हमेशा रहा है कि जब ज्यादा वोट पड़ता है तो सरकार की वापसी होती है।"
सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "विपक्ष के लोग वोटिंग वाले दिन सुबह बोल रहे थे कि धीमे मतदान हुआ है, लेकिन वोटिंग ज्यादा हुई है। सबसे खास बात महिलाओं की कतार रही। सुरक्षा, शांति, समृद्धि और सुशासन वोट बढ़ने के पीछे की वजह रही। इन कारणों से लोग एनडीए और नीतीश कुमार के पक्ष में वोट करने घरों से निकले। पहले फेज की वोटिंग देखकर हम और भरोसे से कह सकते हैं कि नीतीश सरकार की वापसी होने वाली है।"
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "राहुल गांधी पूरा बिहार घूमकर चले गए, लेकिन अगर राज्य में राजद और कांग्रेस की सरकार रहती तो लोग घूम भी नहीं सकते थे। ये तो नीतीश कुमार का बनाया हुआ रोड है, जिस पर वे फटाफट निकलते हुए चले गए। राहुल गांधी ने बिहार में लोगों को सिर्फ भटकाया। हालांकि, अब विपक्ष को भी पता चल गया है कि बिहार चुनाव का रिजल्ट क्या होने वाला है।"
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता ने बिहार के लिए क्या किया है? वे सिर्फ चुनाव के वक्त आकर फोटो खिंचवाकर कर निकल जाते हैं। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए हजारों काम किए हैं।"
उन्होंने कहा, "पहले चरण की वोटिंग के बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। यह माना जा सकता है कि एनडीए इस बार 2020 से भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। एनडीए सरकार की वापसी के लिए इस बार पहले से ज्यादा वोट पड़े हैं। लोगों ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर वोट दिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 6:33 PM IST












