कोटा में यात्रियों से भरी बस अज्ञात वाहन से टकराई, दो की मौत; 12 घायल
कोटा, 28 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के कोटा में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्लीपर बस अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कई यात्री खिड़कियों के रास्ते बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रहे।
हादसे में दोनों बस चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनमें से एक चालक की लाश ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसी मिली। राहत एवं बचाव दल ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान हुआ। शक जताया जा रहा है कि दिल्ली से इंदौर जा रही बस के चालक को झपकी आ गई और बस आगे चल रहे वाहन में जा टकराई। अज्ञात वाहन टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मृत चालकों की पहचान गिर्राज रेबारी (40) और श्याम सुंदर सेन के रूप में हुई है। बस एमपी नंबर की बताई जा रही है।
कैथून थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि घटना में टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक चालक के शव को निकालने के लिए कटिंग उपकरणों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने क्रेन और रेस्क्यू टीम के साथ रात भर राहत कार्य चलाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, ''हमने विस्तृत जांच शुरू कर दी है, दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।'
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी राजस्थान में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक कंटेनर चालक की मौत हो गई थी, जब एलईडी पोल से टकराने के बाद उसका वाहन धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 5:08 PM IST












