राजनीति: राहुल गांधी पहले इस्तीफा दें, फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करें मंत्री उदय सामंत

कोल्हापुर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे धांधली के आरोप को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले इस्तीफा दें और फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करें।
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के आधार पर सांसद चुना गया, इसलिए उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए और फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करना चाहिए।
उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे की आलोचना करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में बैठते हैं, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे इंडिया ब्लॉक की बैठक में सबसे आखिरी पंक्ति में बैठे नजर आए। उदय सामंत ने उद्धव ठाकरे की आखिरी पंक्ति में बैठकर राहुल गांधी का नाटक देखने के लिए आलोचना की है।
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर नए आरोप लगाए। उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस की 'वोट अधिकार रैली' में नया दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है। चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।
उन्होंने 'शपथ पत्र' वाले नोटिस पर जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। वह कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी, लेकिन मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। राहुल गांधी ने फिर मांग रखी कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे। अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2025 7:21 PM IST