अपराध: झूठी निकली महिला पर तेजाब फेंकने की घटना, विरोधियों से पैसे लेने के लिए खुद रची साजिश

झूठी निकली महिला पर तेजाब फेंकने की घटना, विरोधियों से पैसे लेने के लिए खुद रची साजिश
गाजियाबाद में एक महिला ने अपने ऊपर तेजाब फेंकने की झूठी कहानी रची थी। महिला ने पति की मौत के बाद आरोपियों से पैसे लेने के लिए खुद पर ही टॉयलेट क्लीनर उड़ेल लिया था। यह घटना 16 मार्च की है। पुलिस ने मामले में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।

गाजियाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद में एक महिला ने अपने ऊपर तेजाब फेंकने की झूठी कहानी रची थी। महिला ने पति की मौत के बाद आरोपियों से पैसे लेने के लिए खुद पर ही टॉयलेट क्लीनर उड़ेल लिया था। यह घटना 16 मार्च की है। पुलिस ने मामले में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।

सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया और महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक थाना सिहानीगेट पुलिस ने पुराने मुकदमेबाजी के चलते विरोधियों को फंसाने, दबाव बनाने एवं उनसे पैसे लेने के लिए एसिड अटैक के झूठे मामले का खुलासा किया है।

16 मार्च को पीड़िता के पुत्र ने थाना सिहानीगेट पर सूचना दी थी की मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मां पर न्यू पंचवटी से लौटते समय ई-रिक्शा में बैठे हुए पीछे की ओर दाहिनी तरफ से एसिड अटैक किया है और फरार हो गए।

युवक ने शिकायत में बताया था कि इसके बाद उसकी मां पैदल नन्दग्राम कट पर पहुंचकर डिवाइडर पर बैठ गईं। ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां से उसे यशोदा अस्पताल ले जाया गया। बर्न यूनिट नहीं होने के कारण पुलिस ने पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली ले जाकर भर्ती किया था।

पुलिस ने मामले में तीन टीमों का गठन कर शिकायत के आधार पर नामित दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार और अभियुक्त विजय, गौरव व सुधीर के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। पुलिस ने आसपास में लगे करीब 25 से 30 सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता पैदल ही जाती दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि महिला ने एक दुकान से टॉयलेट क्लीनर खरीदा था। उसके बाद उसने बोतल से अपने ऊपर टॉयलेट क्लीनर डाल लिया और बोतल को नाले में फेंक दिया। फिर, वहां से पैदल चलकर नन्दग्राम कट पर जाकर डिवाइडर पर बैठ गई और ट्रैफिक पुलिस कर्मी को मनगढ़ंत कहानी सुनाई।

पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत 2022 में अभियुक्त सुधीर कौशिक की स्वदेशी मिल कम्पाउंड में काम करने के दौरान आग लगने से हुई दुर्घटना में हो गई थी। इसके बाद फैक्ट्री मालिक सुधीर कौशिक, उसके साथी गौरव चौहान और पीड़िता के मृतक पति के सहकर्मी विजय श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।

पीड़िता का आरोप था कि पति की मौत के बाद मुआवजा नहीं मिला था। जिसके चलते उसने एसिड अटैक की कहानी रची। इस मामले में अब पुलिस ने पीड़िता व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2024 1:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story