अपराध: यूपी की बाराबंकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त
बाराबंकी, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले बाराबंकी जिले में अवैध हथियारों की फैक्ट्री भी फलने-फूलने लगी है। बाराबंकी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ इनका भंडाफोड़ करके अपराधियों पर नकेल कस रही है।
इसी कड़ी में बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह जिले में अवैध हथियारों को बनाकर लोगों को सप्लाई कर रहा था।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने देवा में अवैध असलहों को बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि रामसनेही घाट के सिसौना रोड स्थित हथौधा गांव में एक गिरोह अवैध असलहों का निर्माण कर नौजवानों को तीन हजार रूपये में बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शिवगढ़ सिसौना के जंगल से असलहों को बनाने वाले अपराधी सीतापुर निवासी चन्द्रिका को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कारतूस और दस असलहे सहित उपकरण के साथ ही सात अर्धनिर्मित असलहों को बरामद किया।
एसपी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रिका का आपराधिक इतिहास रहा है। वह तीन बार जेल की सजा भी काट चुका है और सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके उपर एक दर्जन से अधिक लूट ,चोरी और अवैध असलहों को बनाने का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसे गोविंद नाम के व्यक्ति ने बीस असलहों को बनाने का ठेका दिया था। इन असलहों को गोविंद तीन हजार रूपये में बेचकर मुनाफा कमा रहा था। गोविंद का भी अपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल, पुलिस गोविंद के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2024 8:33 PM IST