यूपी के औरैया में कमल वर्मा के आवास और दफ्तर पर एनआईए की छापेमारी

यूपी के औरैया में कमल वर्मा के आवास और दफ्तर पर एनआईए की छापेमारी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम उत्तर प्रदेश के औरैया में पेट्रोल पंप व नैना इलेक्ट्रॉनिक के संचालक कमल वर्मा के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। ये हथियार तस्करी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।

औरैया, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम उत्तर प्रदेश के औरैया में पेट्रोल पंप व नैना इलेक्ट्रॉनिक के संचालक कमल वर्मा के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। ये हथियार तस्करी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नामचीन असलहा सप्लायर सर्राफ के ठिकानों पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण टीम ने बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे छापेमारी की। टीम ने निझाई मुहल्ला, जिला अस्पताल रोड किनारे नायारा पेट्रोल पंप, चार घरों, सराफा बाजार में गन हाउस व दुकानों पर तलाशी अभियान चलाया है।

वहीं बम निरोधक दस्ता भी एनआईए के साथ पहुंचा था। टीम पेट्रोल पंप के पीछे की पार्किंग की जमीन में तलाशी अभियान चला रही है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा को देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रतिष्ठानों के अंदर दस्तावेज व डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने की जानकारी सामने आई। लेकिन अभी तक अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे कार्रवाई की वजह और अधिक गोपनीय बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी कमल वर्मा तीन भाई हैं। रविकांत वर्मा उर्फ लाले व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष हैं और प्रांतीय नेता हैं। तीसरा भाई अजयकांत शशि वर्मा है। इनके पिता महेश वर्मा ने सराफा बाजार से कारोबार शुरू किया था। छोटी सी ज्वैलर्स की दुकान थी और गन हाउस था। पेट्रोल बसों का संचालन भी औरैया, कन्नौज, इटावा रूट पर करते थे। कारोबार चमकने के साथ ही उन्होंने कम समय में बड़े कारोबारियों, उद्यमियों में अपना नाम शामिल कर लिया। पुरुलिया आर्म्स ड्राप केस में सैकड़ों एके-47 राइफलें और हजारों गोला-बारूद गिराए गए थे।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण टीम अभी भी कमल वर्मा के आवास पर दुकानों पर तलाशी कर रही है। घर के बाहर बाहरी फोर्स के साथ जिले की पुलिस सुरक्षा में लगी है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण टीम ठिकानों पर छापेमारी करते हुए दस्तावेजों को जुटा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story