राजनीति: अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने लाल किले पर देखा स्वतंत्रता दिवस समारोह

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने लाल किले पर देखा स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को देश में उत्सव का माहौल है। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी भी सुबह लाल किले पर मुख्य समारोह में शामिल हुए।

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को देश में उत्सव का माहौल है। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी भी सुबह लाल किले पर मुख्य समारोह में शामिल हुए।

अमेरिकी राजदूत ने समारोह से कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा कीं। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैंने सुबह का समय लाल किले पर बिताया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का लुत्फ भी उठाया। मुझे इस उत्सव का हिस्सा बनकर अत्याधिक प्रसन्नता महसूस हो रही है।”

लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने देश और अपनी सरकार के अब तक के सफर की कहानी बयां की और देश की अब तक उपलब्धियों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने देश के लक्ष्य और महत्वाकांक्षा की रूपरेखा से भी लोगों को रू-ब-रू कराया। उन्होंने महिला सुरक्षा से लेकर देश के विकास पर जोर दिया और लोगों से देशहित में एकजुट होने का आह्वान किया।

गार्सेटी ने देश में अमेरिकी मिशन की ओर से भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

प्रधानमंत्री के संबोधन पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ शिगूफा छोड़ते हैं। उन्हें जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। वे असल में आम लोगों का ध्यान विकास से जुड़े मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2024 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story