राजनीति: ‘आप’ पर निशाना साधते हुए देवेंद्र यादव बोले, ‘अब लोग कांग्रेस के शासनकाल को कर रहे हैं याद’
नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘आप’ 15 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है, लेकिन आज तक लोगों के हितों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया। सच्चाई यह है कि दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से ऊब चुकी है। इन्हें दिल्ली की जनता के हितों से लेना देना नहीं है।
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा, “मैं आपको एक सच्चाई बताता हूं कि दिल्ली की जनता अब कांग्रेस के 15 सालों की कार्यशैली को याद कर रही है। लोग हमारी सरकार को याद कर रहे हैं कि कैसे हमने उनके हित में कदम उठाए थे। उनके हित में कई फैसले लिए थे। हमारी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए चौतरफा विकास की बयार बहाई थी, लेकिन आज की तारीख में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के हितों पर कुठाराघात करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की कार्य प्रणाली से ऊब चुकी है और कांग्रेस के शासनकाल को याद कर रही है।”
इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे इस बात का दुख है कि मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक जेल में रखा गया, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वे खुद को ऐसा शो करने की कोशिश कर रहे हैं कि जैसे स्वतंत्रता की कोई लड़ाई लड़कर आए हों। जेल से बाहर आने के बाद वे चुनावी अभियान को तेज करने में लगे हुए हैं। उन्होंने इस बार की बारिश में राजधानी में 20 बच्चों की मौत पर कोई चिंता नहीं जताई। उनका ध्यान इस संवेदनशील मसले पर नहीं है, वो सिर्फ उन मामलों पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक लाभ मिल सके।”
उन्होंने कहा, “उनका ध्यान इस ओर नहीं है कि दिल्ली की मौजूदा स्थिति कैसी है। लोगों को कितनी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि वो सिर्फ अपनी राजनीतिक गति को धार देने में जुटे हैं, जो किसी मायने में उचित नहीं है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 6:36 PM IST