धर्म: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर सभी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी

गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर सभी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी
कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने भारी वाहनों के बाद अब हल्के वाहनों के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके मुताबिक कई ऐसे मार्ग हैं जहां पर 27 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक प्राइवेट वाहनों का जाना पूरी तरह बंद रहेगा और साथ ही ऑटो रिक्शा को भी इन मार्गों पर चलने की अनुमति नहीं होगी।

गाजियाबाद, 20 जुलाई (आईएएनएस)। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने भारी वाहनों के बाद अब हल्के वाहनों के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके मुताबिक कई ऐसे मार्ग हैं जहां पर 27 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक प्राइवेट वाहनों का जाना पूरी तरह बंद रहेगा और साथ ही ऑटो रिक्शा को भी इन मार्गों पर चलने की अनुमति नहीं होगी।

इसके साथ ही कई ऐसे मार्ग हैं जहां 29 जुलाई की रात 12 बजे से पूरी तरीके से सभी वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा।

गाजियाबाद यातायात विभाग द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, हल्के मोटर वाहनों (निजी चार पहिया, हल्के मालवाहक वाहन और ऑटो) का रूट डायवर्जन 27 जुलाई को रात 12 बजे से 5 अगस्त को 8 बजे तक के लिए जारी किया गया है। इसके मुताबिक गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग एवं पाइपलाइन मार्ग पर सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 (पूर्व में एनएच-58) पर मोहन नगर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी से मेरठ की ओर वाहनों की आवाजाही को सिंगल लेन चलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 29 जुलाई रात 12 बजे से पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के माध्यम से पलवल, कुंडली से आने वाले वाहनों को 29 जुलाई रात 12 बजे से दुहाई चौराहे से गाजियाबाद सिटी, मुरादनगर, मोदीनगर साइड की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये सभी वाहन डासना चौराहे और फिर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

मेरठ तिराहा से मोहन नगर, सीमापुरी सीमा की ओर जाने वाले वाहन विपरीत लेन में चलेंगे। इस मार्ग पर भी 29 जुलाई से आवागमन बंद रहेगा।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक चौधरी मोड़, न्यू बस स्टैंड, गौशाला फाटक, हापुड़ तिराहा कैला भट्टा की ओर से दूधेश्वर मंदिर की ओर तथा पटेल नगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, संजय नगर फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (पूर्व में एनएच-58) की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे।

इसी तरह मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल जल निगम टी-प्वाइंट के बीच वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बंद रहेगा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली और मेरठ के बीच वाहनों की आवाजाही 29 जुलाई की रात 12 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके बाद सभी वाहन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हापुड़ होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का उपयोग कर सकते हैं।

इसके साथ ही रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमते राम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट साइड से दूधेश्वर मंदिर की ओर वाहनों का आवागमन भी बंद रहेगा। मेरठ तिराहा से हिंडन रिवर साइड, कनावनी, इंदिरापुरम साइड की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। सभी वाहन पुराने बस स्टैंड से चौधरी मोड़ से विजयनगर रेलवे ओवर ब्रिज से एनएच-9 की ओर जा सकेंगे।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, सभी प्रकार के तिपहिया वाहनों की आवाजाही भी राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (पूर्व में एनएच-58), लाल कुआं और सीमापुरी सीमा के बीच प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही वसुंधरा फ्लाईओवर और मोहन नगर के बीच सभी प्रकार के तिपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2024 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story