बॉलीवुड: बच्ची को सीने से लगाए अस्पताल से घर लौटे वरुण धवन, नताशा दलाल

बच्ची को सीने से लगाए अस्पताल से घर लौटे वरुण धवन, नताशा दलाल
एक्टर वरुण धवन शुक्रवार को अपनी नन्ही परी और वाइफ नताशा दलाल के साथ घर वापस आ गए। बता दें कि कपल ने 3 जून को बेबी गर्ल को वेलकम किया था। तब से नताशा अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। एक्टर वरुण धवन शुक्रवार को अपनी नन्ही परी और वाइफ नताशा दलाल के साथ घर वापस आ गए। बता दें कि कपल ने 3 जून को बेबी गर्ल को वेलकम किया था। तब से नताशा अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

वरुण और नताशा का बेटी के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्ही परी की झलक देखने को मिल रही है।

वीडियो में वरुण मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर आते नजर आ रहे हैं। वह बच्ची को गोद में लेकर सीने से चिपकाए हुए कार की ओर बढ़ते हैं। इस दौरान उन्होंने मस्टर्ड कलर की टीशर्ट के साथ ब्राउन कलर की पैंट पहनी हुई है। साथ ही सनग्लासेस लगाया हुआ है।

वहीं वाइफ नताशा उनकी पीछे-पीछे चलती हुई दिखाई दे रही हैं।

इससे पहले 4 जून को वरुण ने इंस्टाग्राम के जरिए बेटी पैदा होने की खुशी शेयर की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके पेट डॉग बीगल जॉय ने ई-कार्ड पकड़ा हुआ था और उस पर लिखा था: "वेलकम लिटिल सिस्टर... 3 जून 2024।"

एक्टर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हमारी बेटी आई है। मां और बच्चे को शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद। हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।"

वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 24 जनवरी 2021 में अलीबाग में शादी कर ली। नताशा दलाल पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण को पिछली बार फिल्म 'बवाल' में देखा गया था। वह जल्द ही ए. कालीस्वरन की निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jun 2024 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story