बॉलीवुड: 'मायके से जाना… दुखम', हिमानी शिवपुरी ने बयां किया घर से दूर जाने का दर्द

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने सोशल मीडिया पर मायके से दूर जाने का भावुक पल साझा किया।
हिमानी शिवपुरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पहाड़ों के खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने मायके के साथ जुड़ी यादों और अपने गहरे रिश्ते के बारे में बताया है। वीडियो में वह कार में सफर करती दिख रही हैं और देहरादून में अपने मायके से वापस लौट रही हैं।
मायके से दूर जाने का दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, ''बाय बाय देहरादून! मायके से जाना… ओहो… दुखम, जैसे संस्कृत में कहते हैं।''
वीडियो में, हिमानी शिवपुरी कहती सुनाई देती हैं, ''हाय! अब देहरादून को अलविदा कहने का समय आ गया है। मैं चाहती हूं कि आप सब मेरे साथ इन खूबसूरत पहाड़ों का नजारा देखें। देखो, कैसे बादल पहाड़ों के पीछे छुप रहे हैं। मायके को छोड़कर जाना हमेशा थोड़ा भावुक कर देता है। मां-बाप यहां तो नहीं हैं, लेकिन मेरा भाई, भाभी और कई रिश्तेदार यहां हैं। देहरादून खास इसलिए है क्योंकि यहां की ताजी हवा और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मजा अलग ही है। बाय-बाय! अब मुंबई जा रही हूं, काम पर लौटना है।''
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिमानी शिवपुरी कई मशहूर फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वह 'हम आपके हैं कौन', 'राजा', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'खामोशी', 'हीरो नंबर 1', 'बीवी नंबर 1', 'हम साथ-साथ हैं', 'कभी खुशी कभी गम', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', और 'कुछ कुछ होता है' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं।
उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्म कंपनियों जैसे यश राज फिल्म्स, राजश्री प्रोडक्शंस और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम किया है।
बॉलीवुड के साथ-साथ हिमानी शिवपुरी भारतीय टीवी इंडस्ट्री में भी अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वर्तमान में हिमानी शिवपुरी लोकप्रिय टीवी सीरीज 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा यानी कट्टो अम्मा का किरदार निभा रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 7:33 PM IST