अपराध: विहिप अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार का मोबाइल वंदे भारत एक्सप्रेस में हुआ चोरी
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार का मोबाइल शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ते समय चोरी हो गया। आलोक कुमार दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस से अयोध्या जा रहे थे।
आईएएनएस से बातचीत करते हुए विहिप अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शनिवार सुबह जब वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ रहे थे तो किसी ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
विहिप नेता ने आगे यह भी बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के बाद पुलिस ने उनसे संपर्क कर यह जानकारी दी है कि सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का उनका मोबाइल चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा और उनका मोबाइल बरामद हो जाएगा।
इससे पहले उन्होंने अपने मोबाइल के चोरी होने की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट कर बताया, "आवश्यक सूचना। आज मैं आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेन न. 22426 वंदे भारत से सुबह 5.45 पर चला। जिस समय मैं ट्रेन में चढ़ रहा था मेरा मोबाइल फोन चोरी हो गया। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस मेरे फोन और दोषी को जल्द ही ढूंढ कर उचित कार्रवाई करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2024 10:23 AM IST