राष्ट्रीय: विनेश फोगाट वापस ले सकती हैं संन्यास का फैसला, महाबीर फोगाट ने दिया संकेत

विनेश फोगाट वापस ले सकती हैं संन्यास का फैसला, महाबीर फोगाट ने दिया संकेत
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट संन्यास का फैसला वापिस ले सकती हैं। वह दोबारा रेसलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बात की जानकारी उनके ताऊ और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने गुरुवार को दी है।

चरखी दादरी, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट संन्यास का फैसला वापिस ले सकती हैं। वह दोबारा रेसलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बात की जानकारी उनके ताऊ और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने गुरुवार को दी है।

महावीर फोगाट का यह बयान उस वक्त आया है, जब विनेश फोगाट ने पहलवानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले पर पहली बार मीडिया के सामने आए महावीर ने कहा कि, "जब कोई खिलाड़ी देश के लिए खेलता है, तो वह देश के लिए मेडल जीतना चाहता है। विनेश भी इसी मानसिकता के साथ पेरिस ओलंपिक में गई थीं। जब वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा, तो स्वाभाविक है कि किसी का भी मन टूट जाता है।"

"जब वह घर लौटेंगी तो हम उन्हें समझाएंगे कि वह संन्यास लेने का फैसला वापस ले लें। हमें उम्मीद है कि वह हमारी बातों को समझेंगी और संन्यास का फैसला वापस लेंगी। हम विनेश फोगाट को 2028 के ओलंपिक में गोल्ड के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कराएंगे।" उन्होंने कहा कि संन्यास लेने का फैसला उन्होंने खुद किया है। परिवार से इस संबंध में पूछा नहीं गया है।

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी विनेश के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वह भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वह एक चैंपियन हैं।"

"हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वे सभी विनेश फोगाट को भी दी जाएंगी।"

सीएम के इस फैसले के बाद महावीर फोगाट ने कहा कि नायब सैनी का यह फैसला स्वागत योग्य है। क्योंकि, बच्चों में इससे हौसला बढ़ेगा। इससे हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ी सामने आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2024 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story