खेल: रोहित का अर्धशतक, राजकोट टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत 80/3
राजकोट, 15 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के तीसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 52 और रवींद्र जडेजा नाबाद 24 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो विकेट झटके। टॉम हार्टले को एक विकेट मिला।
गुरुवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल 10 और रजत पाटीदार 5 रह बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि और शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके।
हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने मिलकर भारत की लड़खड़ाई पारी को संभाल लिया है। इसी दौरान रोहित ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस मैच में भारत ने चार बदलाव किए हैं। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को पहली बार प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 6:50 PM IST