राष्ट्रीय: बारिश के बाद महरौली बदरपुर रोड पर जलभराव, यातायात प्रभावित
नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में गुरुवार रात से जमकर बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर तेज बारिश के बाद जलभराव की स्थिति हो गई।
महरौली बदरपुर रोड पर भारी के बाद जल भराव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के चलते एशियन मार्केट महरौली बदरपुर रोड पर 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया। इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा। यातायात प्रभावित होने से गाड़ियां सड़कों पर रेंगती हुई नजर आ रही हैं। लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलना भी मुश्किल हो गया है।
सड़कें खस्ताहाल हैं और लोगों को अनहोनी का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने आईएएनएस से बातचीत में प्रशासन की अनदेखी पर रोष जाहिर किया। दिल्ली की आप सरकार से लोग खफा दिखे। अस्पताल जा रहे एक शख्स ने कहा कि सड़क पर इतना पानी भर गया है कि यहां चलना मुश्किल हो गया है। कहीं आने जाने के लिए कोई साधन भी नहीं मिल रहा है। मुझे अस्पताल जाना है, मगर ऐसे हालात में मैं कैसे पहुंच पाऊंगा?
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि इस सड़क का हर बारिश में यहीं हाल होता है। यहां घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में काम पर जाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही है।
गुरुवार देर शाम से हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा तो कर दिया है लेकिन ओवरफ्लो हो रही नालों ने लोगों को संशकित कर दिया है। बीमारियों का डर भी सताने लगा है।
बता दें कि जिस रोड पर जल भराव हुआ है वो मुख्य मार्ग है जहां से हजारों लोग गुजरते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2024 10:55 AM IST