राष्ट्रीय: नोएडा स्ट्रीट डॉग्स का सर्वे और शेल्टर निर्माण की तैयारी, प्रशासन ने दिए आदेश

नोएडा स्ट्रीट डॉग्स का सर्वे और शेल्टर निर्माण की तैयारी, प्रशासन ने दिए आदेश
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शहर में स्ट्रीट डॉग्स के सर्वे और उनके लिए शेल्टर होम्स बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आदेश के अनुसार, स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर में भेजा जाएगा, जहां उनके रहने और इलाज की व्यवस्था होगी।

नोएडा, 14 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शहर में स्ट्रीट डॉग्स के सर्वे और उनके लिए शेल्टर होम्स बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आदेश के अनुसार, स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर में भेजा जाएगा, जहां उनके रहने और इलाज की व्यवस्था होगी।

अब तक किए गए प्रारंभिक सर्वे में लगभग 50 हजार स्ट्रीट डॉग्स की जानकारी सामने आई है, जबकि शेष सर्वे का कार्य एनजीओ को सौंपा जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि फिलहाल नोएडा में सेक्टर-34, सेक्टर-50, फेज-2 और सेक्टर-93 में चार डॉग शेल्टर मौजूद हैं, जिनमें से सेक्टर-34 और 93 के शेल्टरों में कुत्तों को रखा गया है। इसके अलावा सेक्टर-94 में एक एनिमल शेल्टर है, जहां बीमार पशुओं का इलाज किया जाता है। आने वाले समय में नए, बड़े और आधुनिक शेल्टर आउटर एरिया में बनाए जाएंगे। इन शेल्टरों के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें पशु चिकित्सकों की भी नियुक्ति होगी। डॉग्स की फीडिंग और अन्य देखभाल के लिए एनजीओ की मदद ली जाएगी।

जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात महीनों में गौतमबुद्ध नगर में स्ट्रीट डॉग्स ने 73,754 लोगों को काटा है। जनवरी 2025 में 9,383, फरवरी में 10,175, मार्च में 11,599, अप्रैल में 10,925, जून में 10,646 और जुलाई में 10,394 बाइट केस दर्ज किए गए हैं।

इसी अवधि में पालतू कुत्तों के काटने के 24,856 मामले सामने आए हैं। जनवरी में 3,124, फरवरी में 4,662, मार्च में 2,463, अप्रैल में 3,267, मई में 2,958, जून में 2,815 और जुलाई में 5,567 लोगों को पालतू डॉग्स ने काटा।

इन घटनाओं को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने डॉग्स पॉलिसी बनाई है, जिसके तहत पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। बाइट की स्थिति में भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। अब तक 8,169 पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story