लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी, शिवकुमार ने पूछा - पिनराई विजयन के प्रति नरमी क्यों दिखा रही है भाजपा
तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के दो शीर्ष नेता और स्टार प्रचारकों ने गुरुवार को केरल में चुनाव प्रचार के दौरान सवाल उठाया कि मोदी सरकार केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रति नरमी क्यों दिखा रही है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्नूर में और कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान ये मुद्दे उठाये।
राहुल गांधी ने कहा, "मैं चौबीसों घंटे भाजपा पर हमलावर हूं और विजयन मुझ पर हमलावर हैं, और मुझे पता नहीं क्यों। दो मुख्यमंत्री अभी जेल में हैं। मुझे मालूम है कि जो भी भाजपा पर हमला करेगा उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों के माध्यम से हमला किया जाएगा। लेकिन किसी को नहीं मालूम कि भाजपा केरल के मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए सीबीआई और ईडी को क्यों नहीं भेज रही है।"
वायनाड में शिवकुमार ने भी यही सवाल किया कि भाजपा सरकार केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
राज्य की राजधानी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी यही सवाल दोहराया और आरोप लगाया कि भाजपा और माकपा में मिलीभगत है और इसीलिए केरल के मुख्यमंत्री को खुली छूट दी गई है।
केरल की सभी 20 लोकसभी सीटों के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 8:52 PM IST