अपराध: बांदा में शादी के नाम पर महिला का शारीरिक शोषण, केस दर्ज

बांदा में शादी के नाम पर महिला का शारीरिक शोषण, केस दर्ज
यूपी के बांदा में एक महिला के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर गर्भपात का दबाव भी बनाया।

बांदा, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। यूपी के बांदा में एक महिला के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर गर्भपात का दबाव भी बनाया।

शिकायत में कहा गया है कि शादी का झांसी देकर रत्नेश यादव पुत्र सुलखान सिंह यादव ने लगभग चार साल से उसका शारीरिक शोषण करता रहा और उससे एक बच्चा भी पैदा हुआ। शख्स के परिवार ने महिला को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया। युवक के परिवार वालों ने उसे बुरी तरह से पीटा और गाली गलौज भी क‍िया। उन्होंने धमकी दी कि अगर हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो तुम्हे जान से मार देंगे।

पीड़िता ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि साल 2020 में उसकी रत्‍नेश यादव नाम के युवक से फोन पर बातचीत शुरू हुई। इसके बाद उन दोनों के बीच कई बार मुलाकात हुई और युवक ने शारीरिक संबंध भी बनाए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मैं जब गर्भवती हो गई तो रत्‍नेश ने मेरे साथ मारपीट की और गर्भपात का दबाव भी बनाया, लेकिन मैंने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद मैंने साल 2021 में रत्नेश के खिलाफ महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मेरी गुजारिश है कि मेरा डीएनए टेस्‍ट दोबारा कराया जाए और जिन डॉक्टरों ने मेरे पहले डीएनए को बदला है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

वहीं, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी युवक और उसके माता-पिता तथा भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दी है कि शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया गया। इस संबंध में तहरीर ले ली गई है और साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Dec 2024 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story