राजनीति: कार्यकर्ता वोटरों को बूथ तक ले जाने में रहे नाकाम, हुड्डा दें अपने दस साल का हिसाब सतीश पूनिया
रोहतक, 20 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में मन माफिक नतीजे न आने के चलते हरियाणा भाजपा ने भी मान लिया है कि उनके मैनेजमेंट में कहीं ना कहीं कमी रही है।
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया आज रोहतक के दौरे पर थे। इस दौरान पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ता वोटरों को बूथ तक ले जाने में भी नाकाम रहे, इसके चलते पार्टी पांच सीटों पर सिमट कर रह गई। हम आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगे।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान पर भी तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह अभियान राजनीतिक स्टंट है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले अपने दस साल के कार्यकाल का हिसाब दें। उन्होंने 10 साल में जनता को लूटने के सिवा क्या किया है।
उन्होंने कांग्रेस नेता सुरेंद्र पवार और राव दान सिंह के घर ईडी की छापेमारी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी संवैधानिक एजेंसी है और वह बिना किसी दबाव में काम करती है। जिसकी गलती होगी उसे सजा जरूर मिलेगी।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का मुखौटा पहने हुए थे लेकिन कितना बड़ा घोटाला हुआ है, यह जनता जानती है।
हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने पार्टी के तमाम पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई गलतियों से सबक लेकर प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2024 6:57 PM IST