उत्तराखंड में बाहरी वाहनों की एंट्री पर लगेगा टैक्स, सांसद नरेश बंसल ने बताया जरूरी

उत्तराखंड में बाहरी वाहनों की एंट्री पर लगेगा टैक्स, सांसद नरेश बंसल ने बताया जरूरी
उत्तराखंड में अब बाहर से आने वाले वाहनों पर दिसंबर से ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा। गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और हिमालय के नाजुक पर्यावरण की रक्षा करने के मकसद से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। भाजपा सांसद नरेश बंसल ने भी इस पहल की सराहना की।

देहरादून, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में अब बाहर से आने वाले वाहनों पर दिसंबर से ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा। गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और हिमालय के नाजुक पर्यावरण की रक्षा करने के मकसद से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। भाजपा सांसद नरेश बंसल ने भी इस पहल की सराहना की।

नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से देश और दुनिया को शुद्ध वायु देने वाला प्रदेश रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य का 71 प्रतिशत हिस्सा जंगलों से घिरा है। यही वजह है कि विकास कार्यों में देरी होती है, लेकिन पर्यावरण की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। उनका कहना है कि उत्तराखंड के लोग प्रकृति के प्रति संवेदनशील हैं और ग्रीन टैक्स इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता, स्वच्छ हवा और हरियाली के लिए जाना जाता है। यहां के 71% हिस्से पर घने जंगल फैले हुए हैं, जो न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश और दुनिया को शुद्ध हवा प्रदान करते हैं। लेकिन बढ़ते वाहनों और प्रदूषण के कारण अब सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि पर्यावरण पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सके।

सरकार के नए प्रावधान के तहत, छोटी यात्री गाड़ियों के लिए 80 रुपए, छोटे सामान ढोने वाले वाहनों के लिए 250 रुपए, बसों के लिए 140 रुपए और ट्रकों के लिए उनकी लोड क्षमता के अनुसार 120 से 700 रुपए तक का टैक्स तय किया गया है, जिसे सफाई और हरियाली बढ़ाने के कार्यों में उपयोग किया जाएगा।

वहीं, सांसद नरेश बंसल ने संसद खेल महोत्सव में बोलते हुए युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन लगातार बढ़ेंगे। लड़के और लड़कियां राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेंगे। इससे न सिर्फ उनका उत्साह बढ़ेगा, बल्कि उनकी क्षमताएं भी निखरेंगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे और पदक तालिका में अपनी चमक बिखेरेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story